NEWS PR डेस्क – दिल्ली को मिला बड़ा तोहफा दिवाली से पहले दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी और एक बड़ा तोहफा देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स के बाद अब रजिस्ट्रेशन फीस से भी छूट प्रदान कर दी गई है.
इसको लेकर सरकार की ओर से फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है 11 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में छूट प्रदान की थी.
आपने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत दिल्ली सरकार दो पहिया,ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, और मालवाहक वाहन के लिए 30,000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी जबकि इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के पात्र खरीदारों को 2 दिन के भीतर सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा.