NEW DELHI: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के साथ ब्लड डोनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है. उनसे प्लाज्मा डोनेट करने के एवज में रुपये मांगे गए थे. इस बाबत स्पीकर राम निवास गोयल ने दिल्ली पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि प्लाज्मा डोनेशन के नाम पर स्पीकर राम निवास गोयल से पेटीएम के माध्यम से रुपये मंगवाए गए. आरोपी ने खुद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल का डॉक्टर बताया था. दिल्ली पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का असली नाम अब्दुल करीम उर्फ राहुल ठाकुर है. दिल्ली पुलिस की माने तो ब्लड डोनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी अपना नाम और धर्म बदलता रहता था.
आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके का रहने वाला है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके बाकी सदस्यों की भी तलाश शुरू कर दी गई है.