दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में भागलपुर की बिटिया अपूर्वा ने किया बिहार का का प्रतिनिधित्व।

Patna Desk

 

दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी अमरपुर के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर और भागलपुर की पूर्व महापौर डॉ प्रीति शेखर की पुत्री अपूर्वा सिंह ने भाग लिया और बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेताजी पर अपने विचार रखे | देश के सबसे कम उम्र की प्रतिभागी के तौर पर अपूर्व के विचार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री प्रभावित हुए | प्रधानमंत्री ने अपूर्व की पीठ भी थपथपाई और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 26 प्रतिभागियों के साथ नरेंद्र मोदी ने पीएमओ ले जाकर संवाद करते हुए नेताजी के विचारों को सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही | इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिभागियों के साथ फोटो सेशन भी कराया और उसके बाद सभी के साथ लंच भी किया | बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री सहित देश के कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने अपना विचार रखने वाली अपूर्व काफी उत्साहित दिखी। वहीं डॉ प्रीति शेखर अपने बेटी के द्वारा संसद भवन में नेताजी के प्रति विचार रखने से काफी उत्साहित दिखी और खुद बिहार के लिए गौरवान्वित करने वाला समय बताया। वही अपूर्वा के द्वारा संसद भवन में दिए गए वक्तव्य के बाद भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

Share This Article