NEWSPR डेस्क। भागलपुर में दिवाली, काली पूजा और छठ को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के नेतृत्व में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया। ये मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुआ। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काली पूजा को लेकर सभी संवेदनशील चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्पेशल पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। कहीं पर भी कुछ परेशानी होने पर जल्दी पुलिस टीम वहां पहुंचकर कार्रवाई कर सके, इसके लिये विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि काली पूजा को लेकर एसएसबी, बीएमपी, जिला पुलिस और होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी में लगाया गया है। साथ ही उन्होंने उन्होंने आम लोगों काली पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के सिटी एसपी, एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में हिस्सा लिए।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…