दीपावली पर पटाखे की बिक्री के लिए दुकानें लगी लाजपत पार्क मैदान में, पटाखा खरीदने वालों की उमड़ने लगी भीड़।

Patna Desk

 

भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा दीपावली पर्व पर आतिशबाजी की बिक्री को लेकर दो दिनों के लिए भागलपुर शहरी क्षेत्र में तीन जगह को आवंटित किया गया था, जिसमें भागलपुर का जिला स्कूल भी शामिल था | जिसके बाद आज सुबह भागलपुर के सैकड़ो फुटकर दुकानदार अपना दुकान लगाने जिला स्कूल पहुंचे लेकिन वहां ओपन बोर्ड का एग्जाम होने के कारण स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हें जिला स्कूल परिसर में दुकान लगाने से रोक दिया गया , जिसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गोल बंद होने लगे , मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद शांडिल नन्दिकेश जिला स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीओ धनंजय कुमार को देते हुए फुटकर विक्रेता और आम लोगों के सुविधा के लिए लाजपत पार्क में दुकान लगाए जाने की मांग की, जिसके बाद एसडीएम ने, तुरंत सभी दुकानों को लाजपत पार्क मैं लगाए जाने का आदेश निर्गत किया |

Share This Article