कैमूर जिले के भभुआ शहर में अवस्थित लिच्छवी भवन में दीप प्रज्वलित कर डीएम सावन कुमार ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर कार्यक्रम में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, हार्मोनियम एवं वक्तृता तथा चाक्षुष कला अंतर्गत चित्रकला मूर्तिकला, हस्त शिल्प. फोटोग्राफ़ी कार्यक्रम का बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को चयन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित किये गये समूह गायन में दुनमुन राम, अमन कुमार ,अमरेश कुमार, समूह लोक नृत्य में ऋषि कुमार, विनीता कुमारी, शास्त्रीय गायन में तनु यादव, राजनंदनी सिंह, पूनम कुमारी, शास्त्रीय नृत्य में जागृति सिंह, आनंद गौरव, राज नंदिनी, एकांकी नाटक में आराधना मौर्या, अमन मौर्या, पार्वती कुमारी, शास्त्रीय वाद वादन में शारदानंद तिवारी, देव ज्योति,
हारमोनियम में आयुष कुमार, राजनंदनी सिंह, वक्तृता एकल में रेखा कुमारी, अमित कुमार, राज सौरव मौर्य
चित्रकला में अंकिता कुमारी, इमामी कुलसुम, सुजीत कुमार, मूर्ति कला में अभिनंदन कुमार, ब्यूटी गुप्ता, खुशी गुप्ता, हस्त शिल्प में अमन मौर्या ने बेहतर परफॉर्मेंस किया।
बता दें कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लिच्छवी भवन, कैमूर में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया किया गया । स्क्रीनिंग के पश्चात् मुख्य समारोह में सभी विधाओं के लिए योग्य चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी कला के जौहर दिखाने के लिए चयनित किया गया ।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्सव में शामिल होंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से नयी युवा प्रतिभा की कलात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में सभी माननीय अतिथियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी चयनित उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग, सहित ( महिला/ पुरुष) प्रतिभागी एवं दर्शकगण आदि उपस्थित थे ।