दुकानदार को बुरी तरह पीटते और अभद्र् गाली गलौज करते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।

Patna Desk

 

भागलपुर जिले मे पुलिस की बर्बरता और गुंडागर्दी कोई नई बात नहीं, ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खी कल का है , जहां एक दुकान में बरारी के थानेदार ने घुसकर चाय दुकानदार को जमकर गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी इतना ही नहीं वहां बैठे ग्राहक को भी नहीं छोड़ा, इसको लेकर दुकानदार सागर कुमार उर्फ राज आर्यन का कहना है कि मेरे दुकान में बरारी थाना के अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं अन्य तीन पुलिसकर्मी सादे लिवास में आए और मेरे दुकान पर बैठे ग्राहक और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया जब पूछा जाता है कि आखिर क्यों मार रहे हैं तो जवाब में थानेदार ने बद्दी बद्दी गालियां देनी शुरू कर दी थानेदार की यह सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जहां आशुतोष कुमार का कहना है कि मेरा चाय और आइसक्रीम का दुकान है जो की तिलकामांझी सुर्खीकल रोड के पास है, इसी बाबत दुकानदार सागर कुमार उर्फ राज आर्यन अपने पूरा परिवार पुलिस की गुंडागर्दी करते हुए दुकानदार और ग्राहकों के साथ मारपीट करने व भद्दी भद्दी गलियां देने की जानकारी देने के लिए और अपनी जान माल की गुहार लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचे वही दुकानदार ने कहा बरारी थाना अध्यक्ष मेरे ऊपर तानाशाही दिखाते हुए गलत चीजों को बेचने का आरोप लगाकर मारपीट किया है और चेतावनी दी है कि तुम्हारा दुकान जल्द बंद कर कर रहूंगा । वही दुकानदार व उनका पूरा परिवार इस तरह के पुलिस या गुंडागर्दी से डरे और सहमे हुए हैं । दुकानदार ने इसकी सूचना आवेदन में लिख कर एसएसपी कार्यालय में एसएसपी आनंद कुमार को बरारी थाना अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है , वही पीड़ित दुकानदार और उनके परिवार वालों ने बताया कि सागर कुमार ने बताया कि हम लोग इस तरह के पुलिस या गुंडागर्दी से काफी परेशान होकर एसएसपी के पास पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और इस केस को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Share This Article