दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं देने पर हवाई फायरिंग किये जाने के मामले में पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्ता

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया है कि रामपाड़ा चौक के पास रोहित राय ,वार्ड नंबर 23 निवासी के द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि 35 वर्षीय रामपाड़ा निवासी मोहम्मद टिंका उसके दुकान पर आया और एक हजार रूपया रंगदारी की मांग करने लगा और डराने धमकाने लगा नहीं देने पर वह दुकान के बाहर निकाला और देशी कट्टा लहराते हुए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला।

पुलिस ने बताया अपराधी कई घटनाओं में संलिप्त। मोहम्मद टिंका नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा का निवासी है और कई आपराधिक मामले में संलिप्त रह चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद छापेमारी शुरू की गई और अपराधी मोहम्मद टिंका को तीनगछिया से गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है।अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था और इसी गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए गिरफ्तारी की गई है।

Share This Article