NEWSPR डेस्क। पटना में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में स्थित एक कॉम्पलेक्स के अंदर दुकान में शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मार्केट के अंदर फुलवारीशरीफ के जियाउद्दीन अहमद की दुकान है। शातिरों ने अहमद की दुकान के शटर का ताला काटा और फिर लॉक को उखाड़कर दुकान के अंदर से लगभग दस लाख मूल्य की बैटरी और इंवर्टर की चोरी कर ली।
सुबह के समय जब अन्य दुकानदार मार्केट में अपनी अपनी दुकान खोलने आए तब उन लोगों को घटना के बारे में जानकारी हुई। अहमद ने कहा कि पिछले छह महीने में इस मार्केट में शातिरों ने तीन अलग अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि शातिरों ने कटर से ताला काटकर घटना को अंजाम दिया है। जियाउद्दीन अहमद के बयान पर गर्दनीबाग थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त, डीवीआर ले गए शातिर
चोरों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। जांच में यह निकला कि शातिर पहले मार्केट की बगल की बिल्डिंग पर चढ़ गए और मार्केट की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुस गए। इसके बाद सेनेटरी दुकान की ग्रिल का लॉक उखाड़कर अंदर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। शातिरों ने सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर ओम इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान के पीछे से भाग गए।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट