दुनिया का सबसे बड़ा बैंक, लाखों की संपत्ति का है मालिक…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अर्थव्यवस्था की अगर बात करें तो वो  कई मायनों में बड़े स्तर पर बैंकों पर निर्भर करती है. अगर किसी देश के बैंक दुरुस्त हैं तो संभवत: वहां की इकोनॉमी भी मजबूत होगी. इंडिया में भी कुछ बैंक ऐसे है जो देश को मजबूती की ओर रखे है।इसी तरह दुनिया में और भी कई बड़े बैंक हैं जो अपने-अपने देश के लिए राष्ट्रीय महत्व रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है जिससे ज्यादा एसेट किसी और एक बैंक के पास नहीं है. यह यूएस या यूरोप में किसी देश का बैंक नहीं है. यह एशिया के एक देश का बैंक है.

 

आप अब तक समझ ही गए होंगे कि हम किस देश की बात कर रहे हैं. जी हां, चीन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा एसेट वाला बैंक है. इस बैंक का नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चीन (ICBC) हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बैंक के पास 5.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मौजूद है. यह कितनी बड़ी रकम है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत की कुल जीडीपी भी अभी 5 ट्रिलियन डॉलर नहीं है.

Share This Article