दुर्गावती जलाशय करमचट डैम पर वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 30 अक्टूबर से 05 नवंबर के अंतर्गत शाखा सबार के कार्यक्षेत्र के दुर्गावती जलाशय करमचट डैम पर एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें लगभग आसपास के 200 ग्रामीणों एव जीविका दीदियों ने भाग लिया। कैमूर जिले में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक दुर्गावती जलाशय है। बिहार के कैमूर जिले में पिकनिक स्पॉट माना जाने वाला दुर्गावती जलाशय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां कश्मीर, श्रीनगर की तरह नौका विहार के लिए कैमूर और रोहतास ही नहीं बल्कि बिहार के साथ दूसरे राज्यों से भी नौका विहार का लुफ्त उठाने के लिए लोग आते हैं एवं यही से कुछ दूरी पर पास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा सबार है जो लोगों की सेवा में तत्पर है। अतः इस स्थान का चयन बैंक द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का थीम है भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय अधिकारी रविंद्र कुमार झा द्वारा लोगों को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलावाकर की गई। इस पर आगे संदेश देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने बताया कि प्रत्येक नागरिकों को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के लिए संकल्पित होना है और जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों के संरक्षण के संकल्प के तहत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। सभी लोग अपने आसपास किसी भी भ्रष्टाचार की घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को अवश्य दें। साथ ही उन्होंने आए दिन बैंक में हो रहे डिजिटल फ्रॉड सभी लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने आगे बताया कि कभी भी अपने व्यक्तिगत कोई जानकारी आधार कार्ड वगैरह फोन पर साझा नहीं करें। कोई भी ओटीपी किसी से शेयर ना करें एवं सतर्क रहें। इस अवसर पर वरीय प्रबंधक रविशंकर सिंह ,शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के सतर्कता अधिकारी विजय कुमार, बैंक के वित्तीय समावेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं विपणन अधिकारी दीपक कुमार आदि उपस्थित हुए।

Share This Article