दुर्गावती जलाशय से एक शव बरामद, दूसरे की खोज बिन जारी।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में गायघाट के समीप दुर्गावती जलाशय में गिरे दो बाइक सवारों में एक बाइक सवार रतन साह के शव को बुधवार को बरामद कर लिया गया है। हालांकि दुसरे युवक का शव अब तक बरामद नहीं किया गया है। लेकिन आज तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुट गई है। वहीं शव के बाहर निकलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया तथा मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। इस दौरान चेनारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब हो कि सोमवार को गुप्ता धाम से लौटने के दौरान एक पहाड़ी झरने के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक 90 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गए थे। जहां मंगलवार को ग्रामीणों तथा स्थानीय गोताखोर ने खाई से बाईक को बरामद कर लिया तथा शव की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास जारी रहा। इसी क्रम में स्थानीय गोताखोरों को एक शव को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। बरामद शव की पहचान मल्हीपुर निवासी रतन साह के रूप में हुई है। जबकि अभी एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर दूसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। बता दें कि वन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन वन क्षेत्र में इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके पहाड़ी झरनों के आस पास सड़क पर सुरक्षा जंजीर नहीं लगाया जाता। जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती हैं।

Share This Article