दुर्गावती महाविद्यालय में होगी अब स्नातक की पढ़ाई, छात्रों में भारी उत्साह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के रामगढ़ विधान सभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के प्रयास से दुर्गावती महाविद्यालय बिछिया को स्नातक का संबंधन मील गया। जिसको लेकर दुर्गावती के छात्र छात्राओं मे जहा उत्साह है वही विधायक के इस कार्य का लोग सराहना कर रहे हैं। बता दें कि रामगढ़ विधान सभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा 23 जून को दुर्गावती महाविद्यालय, बिछिया को स्नातक के सबंधन को लेकर शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा गया था।

जिसके आलोक में दुर्गावती महाविद्यालय, बिछिया को स्नातक का सबंधन मिल गया है। जिससे जहा दुर्गावती के छात्र छात्राओं में उत्साह है। वहीं विधायक के इस कार्य का क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं। संबंधन के लिए जरूरी सभी कागजातों को विधायक द्वारा अपने देखरेख में तैयार करवाए गए और संबंधन के लिए आवेदन किया गया था। संबंधन के जरूरी 5 एकड़ जमीन की जरूरत थी जो की विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं थी लेकिन समाज के हित को ध्यान मे रखते हुए स्थानीय मुखिया पति पिंकू सिंह द्वारा अपनी 1 एकड़ 23 डिसमिल नीजी जमीन विद्यालय के नाम दान स्वरूप दिया गया।

जिसके बाद संबंधन के लिए जरूरी 5 एकड़ जमीन पूरा हुआ और संबंधन के लिए आवेदन दिया गया था। विधायक ने लिखित पत्र के साथ शिक्षा मंत्री से व्यक्तिगत मिले और दुर्गावती महाविद्यालय की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। बता दें कि यह विद्यालय बिहार उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है। संबंधन ना होने से छात्र छात्राओं को स्नातक के लिए उत्तर प्रदेश और दूर स्थित महाविद्यालय में जाना पड़ता था। जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी होती थी।

इतना ही नहीं बहुत से छात्र छात्राएं महाविद्यालय दूर होने के वजह से पढ़ाई तक छोड़ देते थे। अब उन्हें अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दुर्गावती के छात्र छात्राओं ने विधायक को धन्यवाद दिया वही इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article