कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के विश्वकर्मा पंप कैनाल ककरैत पर राजद के द्वारा दही चुरा एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान और संचालन राजद किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मंडी कानून जब तक लागू नहीं होगा हमारी आवाज को कोई बंद नहीं कर सकता। उन्होंने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंडी कानून लागू करें हम उनके साथ हैं। क्योंकि मंडी कानून लागू होते ही किसानों की आय स्वत: दोगुनी हो जाएगी। किसानों के हित को देखते हुए मंडी कानून लागू करना बेहद जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि समाधान यात्रा पर इस समय मुख्यमंत्री पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। जबकि किसानों की समस्या का उनके द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद से लेकर धान बेचने तक किसान काफी परेशान हैं हर दफ्तर में अफसरशाही चरम सीमा पर है किस बात की समाधान यात्रा निकाली जा रही है । लोगों की जमीनी हकीकत क्या है इससे मुख्यमंत्री दूर-दूर तक अनजान हैं ।
उक्त बातें पूर्व कृषि मंत्री सह राजद विधायक सुधाकर सिंह ने दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ककरैत घाट पंप कैनाल पर दही चुरा भोज एवं किसान गोष्ठी के दौरान कहीं । सर्वप्रथम लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस जगह पर दही चुरा किसान गोष्ठी का आयोजन 15 जनवरी किया जाना था लेकिन समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ स्वर्गीय शरद यादव जी के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था एवं उनकी तेरहवीं तिथि के बाद पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ । लोगों को संबोधित करने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रखण्ड के एकलव्य कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र राष्ट्रीय स्तर तक पदक जीतने वाले पहलवान जितेंद्र गुप्ता ,भोला यादव, नीरज पासवान, अनू गुप्ता एवं कोच अजय यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर कैमूर चेयरमैन प्रतिनिधि विनीत सिंह बंटी,अवधेश सिंह शौकत खां, मुखिया जयप्रकाश तिवारी ,सरपंच बृजेश पाठक, रिजवान खान संजय सिंह मुखिया विनाश सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पिंकू, ददन सिंह, खामीदौरा बीडीसी प्रतिनिधि राजेश यादव ,इरफान खान डॉक्टर सलीम खान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोनू यादव ,सहित सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित रहे ।