दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने बिहारवासियों को दिया बधाई एवं शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR DESK- नवरात्रि की अष्टमी तिथि को महाष्टमी या दुर्गााष्टमी कहते हैं। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी का वाहन बैल और उनका शस्त्र त्रिशूल है।

मां महागौरी की अराधना सभी मनोवांछित कामना को पूर्ण करने वाली और भक्तों को अभय, रूप व सौंदर्य प्रदान करने वाली हैं। इस साल अष्टमी तिथि पर खास योग बनने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। आप भी जानें इस योग के बारे में और इसका महत्व-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शोभन योग शुभता का प्रतीक है। इस योग में स्नान, दान आदि धार्मिक कार्य का विशेष फल प्राप्त होता है। इस योग को शुभ कार्यों व यात्रा पर जाने के लिए अति उत्तम माना गया है।

रवि योग का महत्व-

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है। जिसके कारण इस योग में किए गए कार्य शुभ फल प्रदान करने वाले माने गए हैं। यह योग अमंगल को दूर करता है।

Share This Article