रोहतास जिले के डेहरी में नवरात्र को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सहित अधिकारियों के दल ने आज दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर के विभिन्न विसर्जन स्थल व रावण दहन का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार,सीओ अनामिका कुमारी,डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन व डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज सहित कई अधिकारी सामिल थे दुर्गा पूजा कमिटी सहित दुर्गा पूजा पर्व से जुड़े कमेटी सदस्य भी मौजूद थे ।
एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं की जिसमें साफ सफाई, बिजली की तार, बैरिकेडिंग एवं प्रत्येक विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की तैनाती रहेगी ।
अधिकारी ने बताया की कुछ विसर्जन स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील विसर्जन स्थल को घोषित किया गया है जहां विसर्जन करने जाने पर पाबंदी रहेगी उन्होंने कार्यों का पुनः निरीक्षण करने की हिदायत भी दी ।
निरीक्षण क्रम में पूजा कमेटियों को आश्वस्त किया कि सोन नदी घाटों पर पानी की बढ़ते स्तर पर भी ध्यान रखा जाएगा इसके लिए संबंधित विभाग से बात करते हुए उपलब्ध कराया जाएगा पुजा कमेटी सदस्यों के मुताबिक पिछले सालों की तुलना में अधिक भीड़ होने की उम्मीद है।
गांवों सहित शहरी क्षेत्रों में भी दशहरा पर्व को मनाने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई देने लगा है मौके पर पूजा कमिटी के विनय मिश्रा, संजय सिंह बाला आदि भी उपस्थित थे।
एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की रविवार से नवरात्र का जलभरी शुरू हो रहा है जहा जहा से जलभरी होगा ऐनिकट मोड़, गैमनपुल, सोन नदी, माथुरी पुल, इन सभी जगहों पर निरीक्षण किया गया है जो भी आवश्यक निर्देश है सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस फोर्स का बयावस्था किया गया है डालमियानगर में रावण दहन होता है काफी संख्या में भिड़ होता है सभी पॉइंट पर निरीक्षण किया गया है जो आवश्यक निर्देश से वह दिया गया है ।