एसपी कैमूर ललित मोहन शर्मा के निर्देशन पर दुर्गा पूजा के दृष्टिगत शांति कानून व्यवस्था तथा आमजन मे सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस इस दौरान कैमूर पुलिस के समस्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा एसडीओ भभुआ एवं एसडीपीओ भभुआ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की गई। दुर्गा पूजा को लेकर भभुआ थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से एकता चौक, पूरब पोखरा, बजार होते हुए, जयप्रकाश चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचे। इस दौरान एसडीपीओ ने आम लोगों को पूजा के समय अफवाह पर ध्यान नहीं देने, असमाजिक तत्वों पर नजर रखने कि बात कहते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचना देने कि बात कही। उन्होंने बताया कि मेला में पुलिस सिविल ड्रेस में भी नजर रख रही है।