दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने किया बैठक।

Patna Desk

 

भागलपुर,नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर शांति समिति और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक शहर में किस प्रकार से साफ सफाई की जानी है जिससे लोगों को कहीं से भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। वही लगातार जिले में बढ़ रहे डेंगू को देखते हुए भी शांति समिति के सदस्यों के द्वारा नगर निगम पर कई सवाल खड़े किए। ठीक तरीके से फॉगिंग नहीं होने और कई जगहों पर जल जमाव की समस्या को अभिलंब दूर करने की मांग शांति समिति के लोगों के द्वारा की गई। वहीं सफाई व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त करने को लेकर मांग की गई है। वही एजेंसी के काम से शांति समिति के लोग नाखुश दिखे।

Share This Article