बिहार पुलिस मुख्यालय ने आगामी दिनों में होने वाली दुर्गा पूजा और अन्य बड़े त्योहारों को लेकर कमर कस ली है। त्योहारों में निकलने वाले जुलूस पर बिहार पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। पूरी तैयारी को लेकर पुलिस मुख्यालय विधि व्यवस्था एडीजी संजय सिंह ने जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि इस बार दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल समितियों से पुलिस के द्वारा लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। जहां हर एक पूजा पंडाल समितियों के 10 सदस्यों का पहचान पत्र लिया जा रहा है। वहीं वैसे पूजा समिति जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनको जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। बिहार में दुर्गा पूजा वृहत रूप से पूजा पंडाल समितियों द्वारा मनाया जाता है।