भभुआ,लक्ष्मी को घर लाने के त्यौहार दीपावली के दो दिन पूर्व शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर शहर सहित जिले भर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जम कर खरीदारी की,बाजार में दिन भर और खासकर शाम को ग्राहकों की बंपर भीड रही.हालांकि, महंगाई के चलते इस बार धनतेरस के दिन की शुरूआत व्यवसायियों के लिए भले ही संतोषपूर्ण नहीं रहा.लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजार में ग्राहक उमड़ते गए और शाम ढलते पूरा बाजार ग्राहकों से पट गया.पूरे जिले में वाहन, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल बाजार समेत सभी फुटपाथी बाजार को मिलाकर लगभग 30 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.खासकर,धनतेरस की परंपरा को निवेश मान ग्राहकों ने धन की ऐसी वर्षा की कि शहर का सर्राफा, वाहन व बरतन बाजार खुशी से चहक उठा.तांबे, पीतल के बर्तन की खरीदारी तक सीमित लोगों ने इस बार कीमती धातुओं के बने सिक्कों की जमकर खरीदारी की. इसमें इलेक्ट्रानिक एवं मोबाइल बाजार भी कम नहीं रहा. बल्कि, वहां भी जमकर बिक्री हुई. शहर के पश्चिम बाजार, एकता चौक, पटेल चौक, कचहरी रोड, मुंडेश्वरी सिनेमा रोड,भभुआ मोहनिया सड़क आदि जगहों पर भीड़ का आलम यह था कि दोपहर बाद दोपहिया वाहनों का पार करना भी मुश्किल हो रहा था। पैदल भी एक छोर से दूसरे किनारे तक पहुंचने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। पश्चिम बाजार में तो बर्तनों की ऐसी कोई दुकान न थी जो ग्राहकों से पटी न हो। कमोबेश यही स्थिति बाजार की सर्राफा व्यवसायियों के दुकानों की भी थी। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल एवं वाहन एजेंसियों पर भी खरीदारों की अच्छी-खासी जिले भर में जमात दिखायी दी. वही Hero bike के district proprietor निशांत रमन सिंह ऊर्फ प्रिंस ने बताया कि पूरे कैमूर जिले भर मे लगभग दो सौ बाइक की सेलिंग हुई है। इलेक्ट्रानिक दुकानों पर सबसे ज्यादा बिक्री एलईडी टीवी की हुई. जबकि वाशिग मशीन की बिक्री फ्रीज पर भारी रही। इधर,मोबाइल की छोटी-बड़ी हर दुकान में भी ग्राहक खरीदारी करते दिखे।