दुल्हन तो जाएगीं दूल्हे राजा के साथ जानिए पुरी कहानी…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – किसी की जब शादी होती है. तो ये जरूर पूछते हैं कि दूल्हा क्या करता है, कौन सी नौकरी करता है वही,दुल्हन से पुछा जाता है कि खाना कैसें बनाती हैं या फिर खाना बनानें के साथ साथ क्या करती है. मतलब घर का काम कर पाती है या नही इन तमाम बतों पर चर्चा होता है.

लेकिन यूपी में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी के बाद दुल्हन को ले जाने के लिए दुल्हा इंतजार सिर्फ इसलिए करता रहा क्योंकि दुल्हन नौकरी लाने गई थी। नौकरी की चर्चा हम यहां इसलिए कर रहे हैं क्यों कि शादी के अगले दिन ही शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसलिंग थी और विदाई से ठीक पहले दुल्हन नौकरी की नियुक्ति पत्र लेने चली गई।

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा बाराबंकी की है, जहां प्रज्ञा तिवारी की शादी गुरुवार को हुई और शुक्रवार सुबह सात फेरों के बाद वह विदाई से पहले शिक्षक नियुक्ति के लिए गोंडा बीएसए आफिस पहुंच गई। वहां काउंसिलिंग के बाद वह वापस बाराबंकी गई, उसके बाद उनकी विदाई हुई। इस बीच दुल्हन के इंतजार में बरात तो चली गई दूल्हे राजा बैठे रहें.

Share This Article