दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर लिक के कारण लगी आग, घटना में कैश सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख

Patna Desk

NEWSPR DESK- patna- मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरंबा में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिण्डेर लिकेज के कारण मो.महताब के घर में आग लग गई।

 

गैस सिलिण्डेर का आग इतनी तेजी से फैला कि तीन मो.महताब और उसके दो अन्य भाई मो.अफसर और मो.मुस्ताक के घर को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

 

पीड़ित महताब ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पत्नी गैस चूल्हा पर दूध गर्म कर रही थी, तभी गैस सिलिण्डर लिकेज के कारण सिलिण्डर में आग पकड़ लिया। हालांकि अगलगी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

परंतु घर में रखा साढ़े चार लाश रुपया कैश के अलावा तीनों भाईयों का दहेज में मिला सामान, 02 वाशिंग मशीन, 01 फ्रीज, बक्सा, अनाज, कपड़ा, पलंग सहित lरुपए और संपत्ति जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर करीब आधा घंटा के बाद दमकल वाहन पहुंचा।

 

दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पाया। महताब ने बताया कि वह दो भाई ओमान में रहते हैं। जबकि मो.मुस्ताक बाहर इंजीनियर है। ईद पर तीनों भाई घर आए हुए थे। इस बीच बुधवार की दोपहर आग लगने की घटना घटित हो गई।

Share This Article