दूसरे गांव के पीडीएस से कर दिया कर दिया टैग, ग्रामीणों ने जताया विरोध, राशन उठाने से किया इनकार

Sanjeev Shrivastava

बाढ़ः  थाना क्षेत्र के सुदूर टाल क्षेत्र का सिकंदरा गांव के लोग जन वितरण प्रणाली सिस्टम पर भड़के हुए हैं। बताया जा रहा है कि गांव मे पीडीएस डीलर को भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद हटा दिया गया था। लेकिन उसकी जगह गांव में दूसरी व्यवस्था करने की जगह सभी कार्डधारियों को दूसरे गांव के पीडीएस से टैग कर दिया गया। इस मामले से ग्रामीणों में आक्रोश इतना है कि दूसरे गांव में टैग हुई दुकान से खाद्यान्न उठाने भी नहीं जा रहे हैं।

बताया गया कि सिकंदरा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता का आरोप लगा था। जिसमें उनकी दुकान निलंबित हुई। एफआईआर भी हुआ। दुकान समाप्ति के तत्पश्चात बुढ़नपुर गांव के डीलर द्वारा इस गांव की दुकान को अपने दुकान में टैग करवा लिया गया।

चार किलोमीटर का है कठिन रास्ता

सिकंदरा गांव और बुढ़नपुर गांव के बीच लगभग 4 किलोमीटर की दूरी है। बरसात के वजह से पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है। जिससे गुजरकर और नदी पार कर उस गांव से राशन लाना इन लोगों के बस की बात नहीं है। यही वजह है कि यहां के ग्रामीण प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जाहिर कर मांग कर रहे हैं कि, चाहे किसी भी तरह की व्यवस्था हो ,लेकिन हमारे गांव में ही खाद्यान्न बंटवाया जाए।

सांठगांठ के भी लग रहे आरोप

सूत्रों की माने तो जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत इस तरह दुकान की टैगिंग सिस्टम के बीच लेनदेन की गुंजाइश को भी नकारा नहीं जा सकता है। जो डीलर सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ाता है, उसी के दुकान में निलंबित दुकान टैग होती है। उपभोक्ताओं की परेशानी से विभाग को कोई लेना देना नहीं है।

TAGGED:
Share This Article