दूसरे चरण की जातीय जनगणना के निरिक्षण के लिए निकले पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह।

Patna Desk

बिहार जाति आधारित गणना- 2023 के द्वितीय चरण का निरिक्षण पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के बैंक रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का किया।निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण के फार्म में 17 कॉलम जानकारियों पर भरे जाएंगे ईद में पेज वन में पटना जिले में है 1369000 परिवारों का जाति आधारित जनगणना किया गया है वही दुतिये फेज में अबतक कुल 65000 परिवार की गणना पूर्ण की गई है एक परिवार के जातीय आधारित जनगणना किया जा रहा है ,जिलाधिकारी ने बतलाया की पंद्रह से अधिक सदसिये परिवार के लोगों लिए दो प्रपत्र उपलब्ध कराये जा रहे है जसमे परिवार के पंद्रह सदस्यों की जानकारी देना अनिवार्य है।

बिहार से बाहर दूसरे देशों में रहने वाले बिहार वासियों के जातीय जनगणना के क्या है प्रबंध

बिहार से बाहर और भारत से बाहर बिहार वासियों को जाति जनगणना से जोड़ने के लिए उनके परिवारों से जानकारी लेकर तुमको वीडियो कॉल के जरिए संपर्क साध उनके डिटेल को जान जाति आधारित जनगणना किया जाएगा किया जाएगा कर लिया ,पटना जिला अधिकारी जनरल डॉक्टर चंद्रशेखर की माने तो

15 मई तक जातीय गणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा

Share This Article