देखते ही देखते कोसी के कटाव में बह गया इस इलाके का हाईस्कूल भवन, विडियो हो रहा वायरल

PR Desk
By PR Desk

सुशील

भागलपुरः कोसी नदी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। जिसकी झलक भागलपुर के नवगछिया में देखने को मिली है। यहां नदी के तेज कटाव में उत्क्रमित हाईस्कूल के तीन कमरों वाला भवन ढहकर नदी में समा गया। भवन के नदी में बहने का विडियो भी सामने आया है। जिसके बाद इस इलाके को लोगों में दहशत का माहौल है।

कोसी नदी में समाए हाईस्कूल भवन का यह विडियो नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड की हरियो पंचायत के कहारपुर का है। यहां कोसी के कटाव से गुरुवार की सुबह तीन कमरों वाला उत्क्रमित हाइ स्कूल का नया भवन नदी में समा गया। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।

 स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामनंदन सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. कटाव के डर से यहां के लोग अपने घरों को तोड़कर जरूरी सामान बचाने में जुटे हुए हैं। कुछ दिन पहले नवगछिया में ही गोविंदपुर में मध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की भेंट चढ़ चुका है।

निर्माण पर सवाल

कोसी में हर साल बाढ़ आता है, जिसमें नदी किनारे बसे कई घर जलमग्न हो जाते हैं। सवाल यह है कि प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बाद भी नदी किनारे स्कूल आदि का निर्माण किस हद तक सही है।

Share This Article