देखिए तस्वीर; हाथ में हथकंडी और रस्सी लेगें होने के बाद भी कैदी आराम से टहल रहा

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोतिहारी पुलिस की लापरवाही के रोज नये आयाम उजागर हो रहे है। हाथ में हथकंडी और रस्सी लेगें होने के बाद भी कैदी आराम से टहल रहा है,जिसे कोई देखने वाला नहीं है। साथ ही उसकी सुरक्षा में लगा सुरक्षाकर्मी गायब है। यह तस्वीर मोतिहारी के सदर अस्पताल की है। केसरिया थाना पुलिस ने मारपीट करने का आरोपी रमेश दास को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। केसरिया थाना ने गिरफ्तार आरोपी की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस के एक जवान केदार ठाकुर को तैनात किया है।

पिछले 14 अप्रैल से मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाजरत रमेश दास की सुरक्षा के लिए एक मात्र जवान केदार ठाकुर पदस्थापित किये गये है। आज दिन के करीब चार बजे गिरफ्तार आरोपी हाथ में हथकडी लगे और खुद ही रस्सी को पकडकर टहलते दिखा। गिरफ्तार रमेश दास बताते है कि जमीन विवाद में हुए मारपीट में उनका हाथ टूट गया है।

मारपीट के आरोप में केसरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सुरक्षा में न्यायालय के आदेश पर मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सुरक्षा कर्मी के सवाल पर रमेश दास बताते है कि सुरक्षा में तैनात
पुलिस आराम कर रहे है और वे नित्यक्रिया के लिए निकले है। वहीं आराम कर रहे पुलिस के जवान केदार ठाकुर ने बताया कि आरोपी रमेश ठाकुर की सुरक्षा में तैनात है। जो अस्पताल परिसर से बाहर नहीं टहल रहे है।

Share This Article