देवघर एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री ने किया उद्धाटन, झारखंड के विकास को लेकर कही ये बातें..

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर देवघर से है। जहां आज यानी कि 12 जुलाई से विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही वहां कोलकाता से पहली फ्लाइट पहुंची है। बता दें कि आज इंडिगो की विमान संख्या 6E7939 आज सुबह 10:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुई और 11:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंच गयी। देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योनतिरादित्यद सिंधिया ने झारखंड के 3 और शहरों में हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि नए एयरपोर्ट से झारखंड (Jharkhand) की मॉडर्न कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत ज्यादा बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 सालों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। बता दें, इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने से झारखंड में कुल 5 हवाई अड्डे हो जाएंगे। रांची के बाद देवघर में भी हवाई अड्डा ओपन हो गया है।  मंगलवार को ही देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता से आने वाली फ्लाइट ने लैंड किया। वहीं बोकारो और दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी चल रहा है।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। देवघर पहुंचने पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योदतिरादित्यक सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन न सिर्फ देवघर बल्कि झारखंड के लिए भी ऐतिहासिक है। आज देवघर के एयरपोर्ट का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से झारखंड का लगातार विकास हो रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा पूरा किया जा रहा है, हम भाग्यशाली हैं। वहीं आज पहली फ्लाइट के देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने जय शिव और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 12:30 देवघर पहुंचे जहां पीएम मोदी औपचारिक रूप से देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। 400 करोड़ की लागत से 654 एकड़ में फैला देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई मायनों में खास है।

झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद देवघर एयरपोर्ट राज्य का दूसरा एयरपोर्ट होगा। देवघर हवाई अड्डा झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों की सेवा के लिए विकसित किया गया है। देवघर हवाई अड्डा झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों की सेवा के लिए विकसित किया गया है। यह देश भर में बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थयात्रियों की यातायात जरूरत को भी पूरा करेगा। देवघर एयरपोर्ट 654 एकड़ में फैला हुआ है। हवाई अड्डे के पास 2500 मीटर लंबा रनवे है, जो एयरबस ए320 और बोइंग 737 दोनों प्रकार के विमानों को संभालने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में हवाई अड्डे के विकास की आधारशिला रखी थी।

Share This Article