देवघर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 45 घंटे बाद सेना ने 46 लोगों की बचाई जान, चार लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देवघर के त्रिकुट पर्वत रोप-वे हादसे के बाद करीब 45 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया। बता दें कि इस दौरान कुल 46 लोगों की जानें बचाई गई। वहीं चार लोगों की हादसे में मौत हो गई। वायु सेना के Mi 17 हेलीकॉप्टर की मदद से 44 घंटों में 46 पर्यटकों का सफल रेस्क्यू किया गया। पिछले दो दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 12 ट्रॉलियों में फंसे 46 लोगों को सुरक्षित निकाला लिया गया।

पहली बार किसी ऑपरेशन में सेना के जवानों के अलावा एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। देश में अपने तरह के चले सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नजर बनाये हुए थे। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता और पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी समेत पूरा सरकारी महकमा भी ऑपरेशन को सफल बनाने में जुटा रहा।

Share This Article