देवर भाभी में हो रही थी बात, गुस्से में आई जेठानी, फिर जमकर चले लात घुसा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में देवर-भाभी के बात करने के विवाद को लेकर जेठानी-देवरानी आपस में भिड़ गई। जिसके बाद दोनों पक्षों से सगी बहन समेत पांच महिलाएं जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

 

साथ ही जब दोनों पक्ष इलाज करने के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे तो दोनों पक्ष एक बार फिर सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भी भिड़ गए और जमकर मारपीट की। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में एक पक्ष से बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी छोटक यादव की 40 वर्षीया पत्नी फूलकुमारी देवी,उसी थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी जगनारायण यादव की 35 वर्षीया पत्नी बिंदु देवी एवं टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी मुन्नी यादव की 45 वर्षीया पत्नी सीता देवी शामिल है एवं तीनों महिलाएं सगी बहने है।

 

जबकि दूसरे पक्ष से बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी लालबाबू राय की 45 वर्षीया पत्नी रीता देवी एवं टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी रंग लाल यादव की 40 वर्षीया पत्नी व रीता देवी की ननद शांति देवी शामिल है। इधर एक पक्ष की फुलकुमारी देवी ने बताया कि शनिवार की शाम जब उनका पति छोटक यादव घर पर आया और खाना मंगा। तभी उसकी भाभी रीता देवी उसे खाना खिलाने लगी।

 

जिसे देख उसने अपनी जेठानी रीता देवी से कहा कि मेरे पति को तुम खाना क्यों खिला रही हो। जिसके बाद उसके पति ने कहा कि मैं तुम्हारे हाथ से खाना नहीं खाऊंगा और नहीं मैं तुम्हें रखूंगा मैं। अपनी भाभी रीता देवी के साथ ही खाना खाऊंगा और उन्हीं के साथ रहूंगा। इसी बात को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उनकी जेठानी रीता देवी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद उसने अपनी दोनों बहन बिंदु देवी एवं सीता देवी को फोन कर अपने घर बुलाया। सूचना पाकर दोनों बहन उसके घर पहुंची तो उन लोगों द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गई।

 

जबकि दूसरे पक्ष कि रीता देवी ने बताया कि शनिवार की दोपहर जब उनका देवर छोटक यादव घर पर आया तो उसने अपनी मां से खाना मांगा। लेकिन उस समय खाना नहीं बना था। इसके बाद वह बाहर चला गया। शाम में जब हुआ फिर घर आया तो उसने देखा कि उसकी मां खाना खा रही है। तभी उसका खाना छीन कर वह खाने लगा।जिसके बाद उसकी मां ने उनके घर से खाना लेकर उसको खाने के लिए दे दिया। इसी बात को लेकर उनकी देवरानी उनसे झगड़ा करने लगी और कहने लगी कि तुमने मेरे पति को खाना क्यों दिया।

 

इसके बाद देवरानी उन्हें गाली-गलौज करने लगी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो देवरानी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जैसे ही सभी सदर अस्पताल पहुंचे। तभी सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दोनों पक्ष एक बार फिर गिर गए। इसके बाद में मौजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा दोनों को समझा बूझकर शांत कराया गया।

Share This Article