देवापुर-बेलवा घाट के कच्चे पथ पर पानी चढ़ने से मोतिहारी-शिवहर जिले का सड़क संपर्क टूट गया।

Patna Desk

 

 

पूर्वी चम्पारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के मोतिहारी शिवहर जोड़ने वाली देवापुर बेलवा सड़क संपर्क एकाएक बागमती नदी के उफान से बंद हो गए हैं। बताया जाता है कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से पताही प्रखंड क्षेत्र के बागमती और लालबकेया नदी में आए उफान से मोतिहारी-शिवहर सड़क संपर्क भंग हो गया है। देवापुर, जिहुली, बसहिया, खरहिनिया, पदुमकेर, जरदाहा, गांव के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर चुके हैं। बागमती के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि बाढ़ की गंभीर स्थिति नहीं है। बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अक्सर बागमती नदी के जलस्तर में नेपाल के तराई क्षेत्रों में एवं मध्य भाग में बारिश होने से नदियों में उफान आती है। लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। बाढ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों एवं चौकीदारों को अलर्ट मोड में रखा गया है। पल-पल की जानकारी ली जा रही हैं।

 

Share This Article