कैमूर जिले के भभुआ शहर में लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास द्वारा लोजपा के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बुधवार को विद्युत व्यवस्था के बदहाली तथा अन्य मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार राज्य में उपभोक्ताओं से बिजली दर अधिक वसूला किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे बिजली दरों में वृद्धि को लेकर बिहार के लोगों में आक्रोश है। बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। अगर सरकार इस मामले में कोई विशेष पहल नहीं करती है तो लोजपा पार्टी उक्त समस्या को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। बिहार में धान खरीदारी को लेकर बहुत अनियमितता बरते जाने के कारण किशन परेशान हैं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में लूट खसोटर मचा हुआ है। इन योजनाओं का जांच कराया जाये।
इसको लेकर लोजपा के कार्यकर्ता जिला पदाधिकारी से मिलेंगे और इसकी शिकायत करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार में खाद का बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रहा है समय से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है इसके कारण किसानों की खेती काफी हद तक प्रभावित हो रही है खाद को लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खाते हैं और उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पाता है जिसके कारण खून पसीने से शीशे के फसल बर्बाद हो जाती है। मौके पर रंजित सिंह, संजय सिंह, श्याम सुंदर गोंड, गीता देवी, संजय पासवान समेत कई मौजूद रहे।