देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुण्यतिथि पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता जदयू ट्रेडर प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें विनम्र स्मृति वंदना किया

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज 11 जनवरी है। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की पुण्‍य तिथि है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

 

उनकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैंं। किसानों से लेकर जवानों के प्रेरणा स्‍त्रोत लाल बहादुर शास्‍त्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्‍होंने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्‍तुत किए हैं। आइए तस्‍वीरों के जरिए जानते हैं उनके बारे में…।

 

मुगलसराय वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍म हुआ था। लाल बहादुर शास्‍त्री आज भी सादगी के मिसाल हैं। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्‍त्री जी के साहसिक निर्णय आज भी लोगों की जुबां पर हैं। चाहे रेल दुर्घटना के बाद रेलमंत्री पद से इस्‍तीफा देना हो या 1965 भारत-पाक युद्ध।

 

दो अक्‍टूबर 1904 में लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍म हुआ था। 18 माह के थे, तब पिता का निधन हो गया था। मिर्जापुर ननिहाल में रहकर पढ़ाई की।

 

लाल बहादुर शास्‍त्री प्रतिभा के धनी थे। पढ़ाई में भी शास्‍त्री जी हमेशा आगे रहे। ननिहाल में प्राथमिक पढ़ाई की। वहां पर स्‍कूल जाने के लिए शास्‍त्री जी नदी तैर कर करके जाते थे।

 

इसके बाद बनारस में चाचा के साथ रहते हुए पढ़ाई की। उनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था।

Share This Article