पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा सत्ता में नहीं आने वालें ही करते है ऐसी बात

Patna Desk

NEWSPR DESK- के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बुधवार को यानी आज कांग्रेस के घोषणापत्र का जमकर मजाक उड़ाया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी सीधा निशाना साधा है।

उन्होंने कहा की  ‘कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बहुत सारे वादे किए हैं। एकमात्र पार्टी जिसे पूरा यकीन है कि वह कभी भी सत्ता में नहीं आएगी, वह इतने वादे करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश को उल्टा करना चाहती है और उसके द्वारा किए गए वादों से संकेत मिलता है कि वह ‘किसी भी कीमत पर’ सत्ता में आना चाहती है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की , ‘राहुल गांधी आर्थिक सुधारों को उसी तरह फाड़ दिया है, जैसे उन्होंने मनमोहन सिंह द्वारा जारी एक अध्यादेश को फाड़ दिया था। कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ से कुछ बिंदुओं को उठाते हुए, गौड़ा ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र सरकार की 30 लाख नई नौकरियां देना चाहते हैं और इस देश को चलाना चाहते हैं।

Share This Article