देश के महान सपूत मदनलाल ढींगरा की पुण्यतिथि, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्यों हुई थी फांसी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के महान सपूत जिनका भारतीय स्वाधीनता दिवस के इतिहास में अप्रतिम स्थान है। उनकी आज पुण्यतिथि है। बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को अग्नि में बदने वाले मदनलाल ढींगरा को आज के दिन ही फांसी हुई थी। उनको याद करते हुए जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि मदनलाल ढींगरा एक संपन्न परिवार में जन्मे और लंदन में उच्च शिक्षा ग्रहण किया ता। वह देश की आजादी सर्वोपरि थी। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को अग्नि में बदल दिया। साल 1909 में पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन चल रहा था। एक जुलाई को इंडियन नेशनल एसोसिएशन के एनुअल फंक्शन में बड़ी संख्या में भारतीय और अंग्रेज इकट्ठा हुए।

इस कार्यक्रम के दौरान जैसे ही भारत सचिव के राजनीतिक सलाहकार सर विलियम हट कर्नल वायली प्रोग्राम में पहुंचे, वैसे ही मदनलाल ढींगरा ने उनके चेहरे पर 5 गोली दाग दी। जिसके बाद हत्या के आरोप में उन पर मुकदमा चला। 23 जुलाई, 1909 को हत्या के मामले में पेशी हुई और फांसी की सजा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के दौरान उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं अपना जीवन देश को समर्पित कर रहा हूं। वहीं सजा के मुताबिक 17 अगस्त, 1909 को लंदन की पेंटविले जिले में उन्हें फांसी की सजा दी गई। मदनलाल ढींगरा का नाम शहीदों में अंकित हो गया। देश आज भी उन्हें महाम सपूत और आजादी की लड़ाई में सर्वोपरि मानता है।

Share This Article