देश के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 20 अक्टूबर को आएंगे गया,सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल।

Patna Desk

 

देश के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 20 अक्टूबर को गया आ रही है वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आ रही हैं इसको लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा जोर शोर से तैयारी की कर रही है, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार मैं कल 103 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा, हालांकि कुल 1142 छात्र-छात्राओं को डिग्री देना है वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक विभिन्न विषयों में पास होने वाले छात्रों को यह डिग्री दी जाएगी, इसकी जानकारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया।

उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को पंचानपुर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार में तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है वह गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आयेगीं और गया एयरपोर्ट से बाय रोड सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहिचेगी। इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन की तैयारी पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति आ रही है इसको लेकर हम लोग एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं।

Share This Article