NEWSPR डेस्क। तामिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में 13 लोगों की शवों की पहचान हो गई है। दुखद और सबसे बड़ी खबर है कि क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हो गई है। सीडीएस सहित उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थी। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थें। जिसमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री समेत तमाम नेता उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस खबर ने पूरे देश को हिला दिया है। बता दें कि हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत सहित सहयात्री के रूप में सवार सेना के जवान, जनरल रावत की धर्मपत्नी, पायलट एवं अन्य सहायकों का निधन हो गया।