NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे बड़े फेस्टिवल ड्रोन शो का दिल्ली में उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 शुरू हो जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान ड्रोन आपरेटर्स और फार्मिंग, फर्टिलाइजर स्प्रे, मिलिट्री, सिक्योरिटी, बार्डर, मानिटरिंग समेत विभिन्न कार्यों में प्रयोग में जुटी कंपनियों और स्टार्टअप्स से भी संवाद भी करेंगे।
इस महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बल व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों, सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों समेत 1,600 से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी के दौरान 70 से ज्यादा लोग अपनी टेक्नोलाजी का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यों में ड्रोन के प्रयोग का प्रदर्शन होगा। महोत्सव के दौरान ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। साथ ही प्रोडक्ट लांचिंग भी होगी।
महोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावा ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र का वर्चुअल वितरण, उत्पादों की लॉचिंग, पेनल चर्चा, उड़ान प्रदर्शन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप की प्रदर्शनी आदि को भी शामिल किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी की प्रतिकृति दिखाई जाएगी।