NEWSPR डेस्क। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 41 हजार 157 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में 38 हजार 112 नए केस मिले थे। कोविड-19 टीकाकरण की संख्या 40 करोड़ पार होने के साथ एक और महत्वूर्ण पड़ाव हासिल हुआ। देश में अबतक 40.49 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके साथ ही यहां अबतक 3 करोड़ 02 लाख 69 हजार 796 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
भारत में मरीजों के ठीक होने का दर 97.31 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 42 हजार 004 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बावजूद देश में अभी भी 4 लाख 22 हजार 660 एक्टिव केस मौजूद हैं। देश में मौजूद टोटल केस के ये 1.36 फीसदी है। वहीं भारत में साप्तताहिक पॉजिटिविटि रेट 5 फीसदी से कम है, जबकि वर्तमान में 2.08 फीसदी है, वहीं डेली स्तर पर ये आंकड़ा 2.13 फीसदी है।