NEWSPR DESK- भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की खपत और मांग का नया रिकॉर्ड बना है। मंगलवार को 643 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली की खपत दर्ज की गई, जबकि मांग 29,820 मेगावाट तक पहुंच गई है। इससे पहले 31 मई को मांग 29,727 मेगावाट तक पहुंची थी।
पिछले वर्ष 24 जुलाई को बिजली की अधिकतम मांग 28,284 मेगावाट का रिकॉर्ड इस वर्ष 22 मई को ही 28,336 मेगावाट की मांग पहुंचने के साथ ही टूट गया था। बिजली की रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद प्रदेशवासियों को लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से जूझना पड़ रहा है।
पावर कारपोरेशन के इतिहास में अधिकतम 616.6 एमयू बिजली की खपत का 27 मई को बना रिकॉर्ड भी मंगलवार को टूट गया। अब 643 एमयू की खपत का नया रिकॉर्ड बना है। ग्रिड इंडिया पावर सप्लाई रिपोर्ट के अनुसार, 10 जून को उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक 28,889 मेगावाट विद्युत आपूर्ति कर महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहा। 10 जून को महाराष्ट्र ने 24,254 मेगावाट, गुजरात ने 24,231 मेगावाट, तमिलनाडु ने 16,257 मेगावाट और राजस्थान ने 16,781 मेगावाट की सर्वाधिक बिजली अपूर्ति की मांग को पूरा किया है।