दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया, मरनेवाले मासूम थे भाई- बहन, कुछ ही मिनटों में दूर हो गए घर के चिराग, इस गांव की है घटना

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालंदाः जिले के कतरीसराय थाना इलाके के बिलारी गांव में तालाब में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे सुरक्षित बाहर निकल गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृत बच्चों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बताया जाता है कि मुन्ना चौधरी की पुत्री सुषमा कुमारी और राम आशीष चौधरी का पुत्र रोशन दोनों बकरी चरा रहा था| उसी दौरान गांव के दो बच्चों के साथ यह तालाब में नहाने लगे। नहाने के दौरान पानी गहरा रहने से चारों बच्चे डूबने लगे। जिसमें से 2 बच्चे खुद बाहर निकल गए। यही दोनों बच्चे गांव वालो को जानकारी दी। सूचना मिलते ही गांव वाले तालाब के नजदीक पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला जहां दोनों ने दम तोड़ दिया था।

परिवार में पसरा मातम

जिस घर में बच्चों की शरारतें होती थी। शनिवार सुबह उस घर में मातम पसरा था। एक साथ घर के दो चिराग की मौत के बाद जहां परिवार में चीख-पुकार मची थी, वहीं इस घटना के बाद गांव वालों की आंखें नम थी। हर कोई दुखी परिवार को सांत्वना दे रहा था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा  फिलहाल पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आपदा प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली राशि के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।इस घटना के बाद पूरे गांव में

Share This Article