भागलपुर, पीरपैती थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में गांव के ही दो घरों के बीच हुए मारपीट के दौरान घायल विकास कुमार की इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में मौत हो गई।मृतक की मां का कहना है कि गांव के ही प्रमोद यादव और उनके भाइयों के द्वारा घर में घुसकर घर के सभी लोगों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। वहीं पुत्र विकास की भी उन लोगों ने लाठी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले लोगों का कहना था कि अरुणा देवी के परिवार के द्वारा उन लोगों को गाली दी गई है और जिसको लेकर प्रमोद यादव सहित उनके भाई और घर की महिलाओं के द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया जाने लगा। वही विकास की लाठी से जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद परिजनों ने उसे पीरपैती अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल रेफर कर दिया देर रात से यहां घायल का इलाज चल रहा था। सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों का कहना है कि उन्हें अब इंसाफ चाहिए।