NEWSPR DESK- लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख घाट का किया निरीक्षण.
शहर के अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ी ढही घाटों का जिला प्रशासन ने मोटर बोट के सहारे से किया निरीक्षण साथ ही कार्य में तेजी लाया जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
डीएम प्रणव ने अपने निरीक्षण के क्रम में बताया है की शहरी क्षेत्र के अंदर सीढ़ी घाट और आश्रम घाट को मॉडल घाट के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे छठ व्रतियों को लाभ मिलेगा और नमामि गंगे के तहत बन रही घाट का भी लाभ मिलेगा इसको लेकर साफ सफाई और घाट के निर्माण को लेकर के निर्देश दिए गए है.
साथ ही डीएम प्रणव ने बूढ़ी गंडक नदी के निरीक्षण करने के साथ ही सभी घाट पर SDRF की टीम तैनात किया जाने के लिए निर्देश दिए गए और इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के लिए भी पुलिस बल की तैनाती किया जाएगा.
*बाइट:- जिलाधिकारी/प्रणव कुमार*