NEWSPR डेस्क। भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव में शराब पीने से जहां आनंद नामक युवक की घर पर ही मौत हो गई थी। वहीं उसके चचेरे भाई सुबोध की मौत इलाज के क्रम में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में हो गई थी। दो भाइयों के शराब पीने से हुई मौत के बावजूद भी प्रशासन लीपापोती मैं लगा हुआ है।
जबकि मौत के पहले सुबोध ने शराब पीने की बात कबूल की थी। मौत के बाद सुबोध के शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया। वहीं पुलिस ने परिवार वालों पर दबाव बनाया कि वह यह बताएं कि बीमारी से मौत हुई है और परिवार वालों से सादे कागज पर साइन भी करवा लिया न्यूज़ एटिन के कैमरे पर अभी भी सुबोध की पत्नी बहन और मां चेक कर रहे। मौत के बाद सुबोध के शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया वहीं पुलिस ने परिवार वालों पर दबाव बनाया कि वह यह बताएं कि बीमारी से मौत हुई है।
परिवार वालों से सादे कागज पर साइन भी करवा लिया कैमरे पर अभी भी सुबोध की पत्नी बहन और मां चिख चिख कर कह रही है कि उसके भाई के बेटे ने शराब पी थी पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई छोड़कर शराब से हुई मौत को छुपाने में लगी हुई है। प्रीति देवी, मृतक सुबोध की पत्नीही है कि उसके भाई के बेटे ने शराब पी थी पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई छोड़कर शराब से हुई मौत को छुपाने में लगी हुई है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर