NEWSPR DESK- बिहार में फाइलेरिया की दावा खाने से 2 दर्जन बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। ये घटना बांका में अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गालिमपुर का है। बच्चों में स्कूल में स्वास्थ कर्मियो द्वारा दावा खिलाने पर कुछ घंटे बाद 22 बच्चे बीमार पड़ गए। इसके साथ ही सभी बच्चों को सिरदर्द और उल्टी होने लगी।
बच्चो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया वहा पे बच्चो ने बताया की स्वास्थ कर्मियों द्वारा उन्हें तीन टैबलेट खिलाया गया था। इसके बाद जब बच्चे घर आए तो उन्हें सिर दर्द और उल्टी होने लगी। बात करने पर ऐसा पता चला की स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डीसी टू एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। दवा खाली पेट नहीं लेनी है। खाली पेट लेने से पेट में गर्मी हो जाती है और उल्टियां होने लगती है। सुचना मिलने के तुरंत बाद पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार अस्पताल पहुंच कर अपनी सभी बच्चों का इलाज कराया।।