दो दिवसीय 15वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा।

Patna Desk

 

भागलपुर में दो दिवसीय 15 वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आज भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायाम शाला भवन में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी पूर्व मेयर वे वीणा यादव समाज सेवी विजय यादव संतोष कुमार जिया गोस्वामी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलं कर किया गया यह कार्यक्रम बिहार बॉक्सिंग संघ और जिला बॉक्सिंग संकेत तथावधान में कराई जा रही है जिसकी मेजबानी रेशमी शहर भागलपुर कर रही है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के 21 जिलों के 42 टीम के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर कैटिगरी रखी गई थी जिसमें बालक व बालिका वर्ग के मैच आयोजित हुए, जिसमें कई रोमांचक मैच रहे ,पटना शेखपुरा सारण बांका भागलपुर रोहतास कटिहार पूर्णिया पूर्वी चंपारण के अलावे कई जिलों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। वही खेल प्रबंधन ने कहा कि इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जो अब्बल रहेंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि कल पुरस्कार वितरण है जो भी इसमे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी समाज सेवी विजय यादव पूर्व मेयर वीणा यादव संतोष कुमार जिया गोस्वामी के अलावे जिला बॉक्सिंग समिति के सचिव,कई नेशनल खिलाड़ी और कई जिलों से आए सैकड़ो खिलाड़ी मौजूद थे।

Share This Article