दो बच्चे की मां प्रेमी छोटू संग फरार,लाखों रूपए और घर का सारा जेवरात लें भागी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव से विगत कुछ दिनों पूर्व 2 बच्चों की मां पति को छोड़कर जवारीपुर निवासी पोलो पासवान का पुत्र अपने प्रेमी छोटू संग फरार हो गई। वहीं उस महिला के पति धनंजय ठाकुर पिता गौरी ठाकुर ने बताया कि मैंने 2012 में गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा गांव निवासी नंदन ठाकुर की पुत्री राखी से प्रेम विवाह किया था।इस घटना से पूर्व भी एक बार मेरी पत्नी किसी के साथ साथ घर से फरार हो गई थी।

फिर समाजिक स्तर से समझा बुझाकर मैंने उसे स्वीकार कर लिया। परंतु इस बार तो मेरी पत्नी ने नगदी लाखों रूपए और घर का सारा जेवरात और दोनों बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। अपने स्तर पर मैंने काफी खोजबीन किया परंतु उसका कहीं पता नहीं चला।वे कहते हैं कि अब मैं दूसरी शादी करूंगा किसी भी कीमत पर अब मैं राखी को स्वीकार नहीं कर सकता। बहरहाल पीड़ित पति ने सबौर थाना में लिखित शिकायत की है।

Share This Article