दो बच्चों के बीच कम से कम होना चाहिए तीन साल का अंतर

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेला में लोगों के बीच परिवार नियोजन की अस्थायी सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 14 नवंबर से शुरू होकर चार दिसंबर तक चलनेवाले परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 

मंगलवार को सदर अस्पताल में मेले का उदघाटन सीएस डॉ मीना कुमारी ने किया। सीएस ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए परिवार नियोजन की अस्थायी साधन का उपयोग आवश्यक है। मेला में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए थे। परिवार नियोजन को लेकर लोगों को काफी सजग रहने की आवश्यकता है।

 

दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है कि कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देने के बाद वह कम उम्र में ही गर्भावस्था को धारण कर लेती है जो उनके शारीरिक विकास में बाधक बनती है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि एक सही उम्र में ही महिलाओं को गर्भधारण करना चाहिए।

 

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बंध्याकरण काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा। इससे न सिर्फ समाज, बल्कि पारिवारिक रूप से भी उनका विकास समृद्धशाली तरीके से किया जा सकता है

Share This Article