राजधानी में बढ़ते तापमान का कहर जारी है तेज धूप के साथ आगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित चूड़ी मंडी का है।जहां संकरी गलियों में अवस्थित दो मंजिला इमारत के ऊपरी माले पर आग लगने में भारी संपति का नुकसान हुआ है ।मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाली वृद्ध महिला कंचन देवी रूम का तला बंद कर किसी काम से बाजार गई थी जिस दरम्यान अगलगी की भीषण घटना हुई है ।
पीड़िता ने बताया की घर के एक एक समान अगलगी में जलकर खाक हो गया है।मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाली पीड़िता कंचन देवी के पास एक साड़ी के अलावे कुछ नही बचा लगभग 3 से 4 लाख की क्षति का अनुमान है वही आग शॉर्ट सर्किट से लगी जिसकी लपटों को देख आस पास के स्थानीय लोगों ने घरों के छत से पानी फेंक आग बुझाया ।
बताया जा रहा है की आगलागी की घटना की सूचना अग्निशन विभाग को दी गई जिसके आने से पहले आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया था गनीमत रही की आग पर जल्द काबू पा लिया गया।नही तो इलाका संकरी और मंडी में सैकड़ों दुकानें है जिसमे जानमाल के साथ करोड़ो के संपति का नुकसान हो सकता था फिलहाल इस हादसे में वृद्ध महिला ने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई खो दी है जिससे महिला का रो रो कर बुरा हाल है ।