धक्का मार गाड़ी से ले जाया जाता है अपराधी,पूर्वी चम्पारण के लखौरा थाना पुलिस की गाड़ियों का हाल।

Patna Desk

 

सरकार पुलिस को अत्याधुनिक बनाने का लाख दावा कर लेकिन हकीकत काफी दूर है। आज भी पूर्वी चम्पारण की पुलिस धक्का मार गाडी से ही कार्य कर रही है। आत्याधुनिक संसाधनों वाले अपराधियों के नाक में नकेल कसने के लिए पुलिस इस धक्का मार गाडी से कार्रवाई करने को विवश है। यह हम नहीं कहते तस्वीर कह रही है। पूर्वी चम्पाण की लखौरा थाना पुलिस किसी गिरफ्तार अपराधी का इलाज और जांच कराने मोतिहारी सदर अस्पताल में पहूंची।

जहां अधुनिकता के दंभ भरने का खुलासा हुआ। साहब गाडी पर बैठे रहे और साथ आये चौकीदार गाडी को धक्का मार कर स्टार्ट करने का असफल प्रयास करते रहे। जब हमने इस नजारे को देखा तो कैमरे में कैद कर लिया। मामला मोतिहारी के सदर अस्पताल का है। कैमरे में तस्वीर कैद करने के काम में साहब ने बाधा भी डालने के प्रयास किया लेकिन फिर वे बिना कुछ बोले गाडी में अपनी सीट पर जा बैठे और चौकीदार अपने ड्यूटी में लगे रहे। यानी गाडी को स्टार्ट करने के प्रयास करते रहे। थक हार कर घन्टों साहब अपराधी के साथ बैठे रहे और बोलेरों का चालक अपने से मिस्त्री का काम करता रहे।

Share This Article