NEWSPR DESK- धनतेरस की खरीदारी के लिए कैमूर जिले के भभुआ, चैनपुर, चांद, भगवानपुर, रामगढ़, दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़, मोहनिया जैसे शहर के बाजारों में शनिवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। जहां देर रात तक बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों के भीड़ होने के कारण पूरे शहर में रुक-रुक कर जाम लग रही थी।
ऐसे में लोगों को जाम में फंसे होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कचहरी चौक से लेकर एकता चौक, एकता चौक से से लेकर बेलवतिया पोखरा, एकता चौक से लेकर पूरब पोखराड में सुबह से ही रूक रूक कर जाम लग रहा था। शहर में जाम न लगे इसके लिए सुबह से पुलिस के जवान भी नजर आ रहे थे।
ई-रिक्शा, दोपहिया व चार पहिया वाहन बिना रोक-टोक के मुख्य बाजारों में प्रवेश करने के कारण अत्यधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
धनतेरस को ले व्यापारी भी बाजार में ग्राहकों की संख्या उमड़ने के साथ खरीदारी अच्छी होने की उम्मीद लगा रहे थे। लेकिन मंहगाई के कारण कई लोग केवल समानों के दाम पूछ कर लौट रहे थे। फिर भी दुकानदारों मै उम्मीद है कि धनतेरस को ले अच्छी खासी बिक्री होगी।